Table of Contents
रजनीश कुमार मिश्रा ( गाजीपुर) : अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर जनपद की बरेसर पुलिस ने रविवार को 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है । इन तस्करों के पास दो नजायज असलहे भी बरामद हुआ है ।
इस संबंध में बरेसर के थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को मैं अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था । उन्होंने बताया की जब मैं क्षेत्र भ्रमण करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया तो इसी दौरान मुखबिर ने हमें बताया की एक कार में कुछ लोग अबैध अंग्रेजी शराब लादकर कासिमाबाद की तरफ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड होते हुए विहार जाने वाले है ।
थाना प्रभारी ने बताया की मुखबिर के बातों पर भरोसा करते हुए शाम को करीब सात बजे के आसपास बरेसर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर मैं अपने टीम के साथ शराब लदी वाहन का इंतजार करने लगा । तभी कुछ देर बात कासिमाबाद की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी । थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की कार को जब रूकने का इशारा किया गया तो वो लोग कार रोक कर भागने लगे । लेकिन तभी हमारी टीम के जाबांजों ने उन बदमाशों को पकड़ लिया ।
अलीगढ़ और बलिया के रहने वाले हैं पकड़े गए युवक
पुलिस ने बताया की पकड़े गये शराब तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र नेपाल सिंह अलीगढ़ जनपद के मोरहना थाना थाना गभना का रहने वाला है । जबकि इसका दूसरा साथी आलोक कुमार यादव पुत्र राजेश यादव बलिया जनपद के ग्रांम पुर थाना पकड़ी यानी बलिया के पुरपकड़ी का रहने वाला है ।
बिहार लेजाकर बेचते थे शराब
थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पुछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया की हम लोग शराब का अबैध धंधा करते है । हम लोग उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर बिहार में अधिक मूल्यों में बेच देते थे । आरोपियों ने बताया की हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए अबैध असलहा अपने साथ हमेशा रखते है ।
तस्करों से शराब, तमंचा और कारतूस हुआ बरामद
पुलिस ने बताया की इन आरोपियों के पास से 50 पेटी अंग्रेजी शराब एक कार , एक अबैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । इनके उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।