
Ghazipur News, रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर: शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के पीछे सीवान में मांटा निवासी दिनेश राजभर का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पहुंची जहां चिकित्सकों ने परिक्षण के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं मिल रही परिजनों के मुताबिक मांटा निवासी दिनेश राजभर पुत्र हुसनदेव राजभर (30) वर्ष अपने घर से सुबह करीब 10, बजे बाराचवर मोबाइल बनाने के लिए निकला था।
काफी देर बीत जाने के बाद जब घर नहीं पहुंचा तो उसके बहन और भाईयों ने फोन न करना शुरू कर दिया।लेकिन कोई जबाब नहीं आया।वहीं बाराचवर खारा के बीच सीवान में पड़े शव को देख किसी ने इसकी जानकारी परिजनों के साथ साथ पुलिस को भी दी ।सूचना मिलते ही बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गये।बतादें की दिनेश राजभर दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था।दिनेश राजभर की शादी करीब तीन साल पहले ही हुई थी।
दिनेश की एक छः माह की बच्ची भी है।वही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।बहन तो बार बार बेसुध हो जा रही थी।इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।की दिनेश राजभर की मौत किन कारणों से हुई है।