
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र (बाराचवर) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर करीमुद्दीनपुर थाने परिसर में धुमधाम के साथ झंडारोहण किया गया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव समेत उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मियों द्वारा सावधान मुद्रा मे हो कर राष्ट्रगान गाय । इस अवसर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा की राष्ट्रध्वज हमारे देश की शान है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी लोग राष्ट्रध्वज की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए हमारे देश के वीर जवानों ने हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए तब कही जाकर हम लोगों को आजादी मिली है। उन्होंने कहा की जब जब इस देश पर दुश्मनों नें बुरी नजर डाली तब तब हमारे देश के वीर जवानों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये। इस दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद थे।