the jharokha news

Ghazipur News: श्मशान घाट पर मुखाग्नि के बाद गंगा स्नान करते समय दो युवक गंगा में डूबे

Ghazipur News श्मशान घाट पर मुखाग्नि के बाद गंगा स्नान करते समय दो युवक गंगा में डूबे

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) मंगलवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने गये गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के बरेजी गांव निवासी दो युवक मुखाग्नि के बाद गंगा स्नान करते समय डूब गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश हेतु गोताखोरों को बुलाया है । ये दर्दनाक हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुलतानपुर घाट की है ।

बरेसर थाने क्षेत्र के बरेजी गांव से अंतिम संस्कार में गये थे युवक

बरेसर थाने क्षेत्र के बरेजी गांव के टुन्नू कुशवाहा के माता जी की सोमवार देर रात्रि निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर घाट पर दाह संस्कार किया जा रहा था । शव को मुखाग्नि देने के पश्चात गांव के ही (35) वर्षीय तारकेश्वर सिंह व (18) वर्षीय अमन कुशवाहा गंगा स्नान करने चले गये इसी दौरान दोनों युवक गंगा नदी में डुब गये । बताया जा रहा. है, की स्नान करते समय पहले तारकेश्वर सिंह गहरे पानी में जाने के वजह से डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में अमन कुशवाहा भी डुब गया वहां मौजूद लोगों द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद भी उन दोनों को बचाया नहीं जा सका ।

  उत्तर प्रदेश में निरंतर हो रहे साधू संतो की हत्या

दोनों युवकों की तलाश जारी

इस.संबंध में पुलिस ने बताया की दोनों युवकों की डूबने की परिजनों द्वारा जैसे ही सूचना दी गई । तुरंत एक टीम मौके के लिए रवाना कर दिया गया । मौके पर गोताखोरों को बुला लिया गया है । गंगा मे डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही.है । फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है । जल्द ही दोनों को खोज लिया जायेगा।








Read Previous

गर्मी के मौसम में कितना कारगर है पुदीने Mint का प्रयोग

Read Next

Ghazipur News: बिरनो पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार