
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में.हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व अन्य अधिकारियों ने हाफ मैराथन दौड़ में पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ लगाया। हाफ मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर पीजी कॉलेज, विकास भवन, गोरा बाजार, डीएम आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए सरजू पांडेय पार्क में जाकर समाप्त हो गया।
जहां प्रथम से पांच स्थान पर आने वालों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने पुलिसकर्मियों को देश की शान तिरंगा के महत्व को बताया उन्होंने कहा की आप लोग इसी तरह तिरंगा की गरिमा को बनाये रखे । पुलिस अधीक्षक ने जवानों को तिरंगा के गरिमा को बनाये रखने के लिए संकल्प भी दिलाया । इस दौड़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया, सदर क्षेत्राधिकार गौरव सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।