रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) गुरुवार को बाराचवर रामलीला मैदान में ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी के तत्वावधान में बालिका कबड्डी का आयोजन किया गया । ग्रामीण विकास संस्थान मुख्य रूप से किशोरी शिक्षा, किशोर किशोरी सामानता ,किशोरी स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर कार्य कर कर रही है। बाराचावर ब्लॉक में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप जिसमें नियाव मनिहारी की रानी लक्ष्मी बाई की टीम विजेता रही तो वहीं मनिहारी ब्लाक के कड़कापुर की सावित्री बाई फुले टीम दुसरे तथा युसूफपुर रामपुर की आजाद क्लब मनिहारी की टीम तीसरे नंबर रहीं ।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक शमीम अब्बासी थी तो वही मैनेजर अर्शी फातमा फातिमा रही तो ट्रेनर मैनेजर फरहीन अब्बासी रहीं । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सानंद सिंह रहे तो विशिष्ट अतिथि बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र रहें ।कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस दौरान बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने कहां की बेटियां हमारें देश की गौरव है । आज के दौर में बेटियां देश के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । उन्होंने कहां की जो लोग बेटियों को बोझ समझते है । उनको इस भ्रम से बाहर निकल अपने बेटियों को आगें बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
वहीं मुख्य अतिथि सानंद सिंह ने कहां की आज के दौर में बेटियां खेल का मैदान हो चाहे, देश की सेवा करना हो हर जगह बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है । उन्होंने NASA बैज्ञानिक स्व कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए कहां की हमारे बेटियों को कल्पना चावला की तरह आगे बढ़ना चाहिए । सानंद सिंह ने कहां की यहां आये बेटियां इसी तरह एक दिन हमारें देश का नाम रौशन करेंगी ।वहीं व्यवस्थापक शमीम अब्बासी ने कहां की जो लोग अपने बेटियों को आगे बढ़ने से रोक रहे है उनको मै कहना चाहूंगी कि अपने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करे । इस दौरान आमिर सिद्दीकी , वन्दना सिंह , मीरा सिंह , फैजान , जवाहर , सुमन , अंजली , नीशा , सुधीर , मंजु , प्रतिमा , इंतजार , संचालक विमलेश तिवारी ने किया । मैच रेफरी सुबेदार आदि लोग मौजूद थे ।