the jharokha news

उत्तर प्रदेश

एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में मिला हैंडग्रेनेड

एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में मिला हैंडग्रेनेड

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।बुधवार को एशिया के सडसे बड़े गांव गहमर में उस समय हड़कंप मच गया।जब.कुछ युवकों को मछली पकड़ते वक्त मछली पकड़ने वाले कांटे में मछली की जगह हैंडग्रेनेड फंस गया।हैंडग्रेनेड देखते ही मछली पकड़ रहे युवक वहां से भाग खड़े हुए।हैंडग्रेनेड मिलने की सूचना पुरे गांव में आग की तरह फैल गई।हैंडग्रेनेड की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।और इसकी सूचना पुलिस को दी।बताया जा रहा है,की एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर के कुछ लड़के एक तालाब में मछली पकड़ने गये हुए थे।मछली पकड़ने गये युवक तालाब में मछली. पकड़ने के लिए कांटा डाला युवकों को लगा की कांटे मछली फंस हुई है।

जैसे ही कांटे को बाहर निकाला तो सभी चौक गये।कांटे में मछली की जगह.हैंडग्रेनेड फंसा हुआ था।हैंडग्रेनेड देखते ही मछली पकड़ रहे युवक भाग खड़े हुए।हैंडग्रेनेड की सूचना पुरे गांव में आग की तरह फैल गई।और लोगों में दहशत का माहौल हो गया।वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल ही स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।वही पुलिस ने बताया की हैंडग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में मिला हैंडग्रेनेड, Hand grenade found in Asia's largest village Gahmar

डमी हो सकता हैं हैंडग्रेनेड

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की हैंडग्रेनेड मिलने की सूचना गहमर थाने के प्रभारी ने हमे दी है।पुलिस अधीक्षक ने बताया की गहमर में जो हैंडग्रेनेड मिला है।उसमें जंग लगा हुआ बताया जा रहा है।संभवतः मिला हुआ हैंडग्रेनेड डमी भी हो सकता है।इसकी जांच कराई जा रही है।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की इसकी सूचना बम डिस्पोजल दस्ते को भी दे दी गई है।