
आरोपी हैड टीचर को पीटते हुए लोग। फोटो सोशल साइट से
हरियाणा (Haryana) : हरियाणा के फतेहाबाद जिले से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां पर लोगों एक राजकीय स्कूल के हैड टीचर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वह भी पुलिस की मौजूदगी में । हलांकि किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने हैड टीचर को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले गई और उसके खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
हैड टीचर पर स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप हैं। राजकीय स्कूल के हैड टीचर की इस करतूत का पता चलते ही गांव के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और टीचर को दौड़ा-दौड़ा कर जम कर पीटा। सूचना के बाद पुलिस ने हैड टीचर को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे ले जाने लगी तो ग्रामीण भड़क गए और आरोपी हैड टीचर को महिलाओं-पुरुषों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। फिलहाल पुलिस हैड टीचर पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।
छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि हैड टीचर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करता है। यहां तक कि वो बच्चियों को कपड़े उतारने की बात कहता है। फिल हाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।