
गाजीपुर के बहरियाबाद में आपस में भिड़े हेडमास्टर और सहायक शिक्षक
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद (आराजी कस्बा स्वाद) में दो शिक्षकों में मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। ये दोनों शिक्षक कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक हेडमास्टर तो दूसरा सहायक अध्यापक है। इन दोनो ही शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल टाइम में ही हेडमास्टर और सहायक अध्यापक गाली गलौज करते हुए बच्चों के सामने ही हाथापाई करने लगे। शोरशराबा सुन कर बच्चे भी अपनी-अपनी कक्षाओं से बाहर निकल आए और अध्यापकों की करतूत को देखने लगे। मामले के अनुसार जिले के सादात ब्लाक के ग्राम बेंवदा के रहने वाले हेडमास्टर रतन कुमार चौहान और आसपुर के सहायक शिक्षक अवनि कुमार वीरवार को स्कूल में किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। शोर सुनकर बच्चे भी अपनी पढ़ाई छोड़ कर दोनों शिक्षकों की मारपीट देखने लगे।
थाना बहरियाबाद के एसओ ने बताया कि सहायक अध्यापक ने एससीएसटी व हेडमास्टर ने मारपीट का केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।