the jharokha news

गाजीपुर के बहरियाबाद में आपस में भिड़े हेडमास्टर और सहायक शिक्षक

गाजीपुर के बहरियाबाद में आपस में भिड़े हेडमास्टर और सहायक शिक्षक

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद (आराजी कस्बा स्वाद) में दो शिक्षकों में मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। ये दोनों शिक्षक कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक हेडमास्टर तो दूसरा सहायक अध्यापक है। इन दोनो ही शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

  जमानिया के अधिवक्ताओं ने तैनात पुलिस उपनिरीक्षक मन्सा राम गुप्ता के खिलाफ खोला मोर्चा

बताया जा रहा है कि स्कूल टाइम में ही हेडमास्टर और सहायक अध्यापक गाली गलौज करते हुए बच्चों के सामने ही हाथापाई करने लगे। शोरशराबा सुन कर बच्चे भी अपनी-अपनी कक्षाओं से बाहर निकल आए और अध्यापकों की करतूत को देखने लगे। मामले के अनुसार जिले के सादात ब्लाक के ग्राम बेंवदा के रहने वाले हेडमास्टर रतन कुमार चौहान और आसपुर के सहायक शिक्षक अवनि कुमार वीरवार को स्कूल में किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। शोर सुनकर बच्चे भी अपनी पढ़ाई छोड़ कर दोनों शिक्षकों की मारपीट देखने लगे।

  Ghazipur News : बिहार के हाजीपुर से भागी लड़की गाजीपुर में बरामद, Punjab पंजाब में प्रेमी से जा रही थी मिलने

थाना बहरियाबाद के एसओ ने बताया कि सहायक अध्यापक ने एससीएसटी व हेडमास्टर ने मारपीट का केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।








Read Previous

अगर आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो कर लें व्यवस्था क्योंकि, एक दिसंबर से बंद हो जाएंगी इस रुट की रेलगाड़ियां

Read Next

कृष्णानंद राय का मनाया गया शहादत दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published.