रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रोजना कोविड टीकाकरण का कार्य हो रहा है।जहां रोजाना. सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं. पहुंच रही है। जहां सबका वैक्सीनेशन भी हो रहा है। लेकिन कुछ अराजकतत्वों के वजह से वेरीफाई कर रहे पुरुष व महिला कर्मियों को अपमान सहना पड़ रहा है।यहां तक की महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लोग भद्दी भद्दी गालियों से लोग संबोधित कर रहे है।
इन अराजकतत्वों के वजह.से वेरीफाई काउंटर बंद कर दिया जा रहा है।सोमवार को हो रहे वेरीफाई कार्य के दौरान कुछ अराजकतत्व स्वास्थ्य कर्मियों को गालियां देते हुए वेरीफाई काउंटर तक पहुंच हंगामा करने लगे जिसके वजह से वेरिफाई काउंटर. बंद कर दिया गया।महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की हम लोगों को रोज गालियां सुननी पड़ रही है।स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा की इन लोगों के वजह से वेरीफाई कार्य करने में दिक्कत हो रही है।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है,की जहां महिला वेरीफाई काउंटर बनाया गया है।महिलाओं की भीड़ में पुरुष पहुंच हंगामा करते है.व बाहर निकलने की धमकियां भी देते है।बतादें की प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिर्फ दो होमगार्डों की तैनाती की गई है।लेकिन ये होमगार्ड भी अराजकतत्वों को रोकने में विफल साबित हो रहे है।इनके लाख कोशिशों के बावजूद भी वहां लोग आये दिन हंगामा करते है।यही हाल रहा तो किसी ना किसी दिन बवाल होना लाजमी है।