Apply For Ayushman Card: जरूरतमंद और पात्र लोगों के लाभ के लिए देश में कई तरह की सरकारी योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं में कई केंद्र सरकार की तो कई राज्य सरकार की योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकारे करोड़ों रुपये खर्च करती है। इसके ही इन योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए इनके प्रचार प्रसार भी सरकार अच्छाखासा धन खर्च करती है।
इन योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ जो सीधे तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई है। इस योजना के लिए लाभार्थी को पंजीकृत अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी है ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए आपको आवेदन करने का तरीका बताते हैं…
पहले जानते हैं किस श्रेणी के लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले उसके तरीके और इसके लिए पात्रता जान लेना आवाश्यक है, ताकि आवेदन करते समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो-
- अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
- आप भूमिहीन, निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, दिहाड़ी मजदूर हैं तो आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं
- अगर आप उपरोक्त श्रेणी में आते हैं और पात्र हैं तो आपको सबसे पहले अपने पास के जनसेवा या सुविधा केंद्र जाना होता है
- यहां पर आपको संबंधित अधिकारी को अपने दस्तावेज दिखाने होते हैं, जिन्हें प्रमाणित किया जाता है
- साथ ही पात्रता की भी जांच होती है। जांच में आपके कागजात सही पाए जाते हैं तो आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाता है।-
आष्युमान से मिलने वाला लाभ
उपरोक्त औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जब आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं, तो इसके बाद आप सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार करवा सकते हैं। इसका सरा खर्च सरकार वहन करती है। तो आप भी बिना किसी देर के अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस सरकारी योजना का लाभ उठाएं।