the jharokha news

अगर आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो कर लें व्यवस्था क्योंकि, एक दिसंबर से बंद हो जाएंगी इस रुट की रेलगाड़ियां

अगर आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो कर लें व्यवस्था क्योंकि, एक दिसंबर से बंद हो जाएंगी इस रुट की रेलगाड़ियां

सूत्र । अगर आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो अपनी व्यवस्था खुद कर लें, क्योंकि दिसंबर से फरवरी तक रेल विभाग ने विभिन रुटों पर चलने वाली कई रेलगाड़ियों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद कर रखा है।

रेल अधिकारियों को कहना है कि विभाग ने यह फैसला घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए लिया है। वाकई यह खबर रेलय यात्रियों के लिए परेशान करने वाली है। रेल अधिकारियों के अनुसार कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रेलगाड़ियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। रद की गई इन ट्रेनों में जनशताब्दी, सुपर एक्सप्रेस सहित छह से अधिक रेलगाड़ियां शामिल हैं। रेलवे के इस फैसले से जहां रेल यात्रियों की परेशनी बढ़ेगी वहीं रेलवे को राजस्व का नुकासन होगा।

यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

14681-82-नई दिल्ली-जालंधर सुपर 1 दिसंबर से 28 फरवरी
14523-24-अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक
14615-16-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक
गाड़ी संख्या 12053-54-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।







Read Previous

मासूम के सीर से उठा ममता का आंचल, तमंचा ले थाने पहुंचा युवक, जाने क्या है पूरा मामला

Read Next

गाजीपुर के बहरियाबाद में आपस में भिड़े हेडमास्टर और सहायक शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *