
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद। नगर के रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक होटल के सामने कुछ युवकों ने एक युवक को कार से खींच कर जमीन पर डाल दिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक के कपड़े फाड़ दिये और कार के शीशे भी फोड़ दिये। दिन दहाड़े बीच सड़क पर हंगामा और मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित ने थाने में हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।
सागर एन्क्लेव निवासी मोंटू महाजन अपनी कार संख्या यूपी 83 बीए 8706 से पत्नी और बच्चों के साथ आगरा जा रहा था। कार को विपिन नाम का युवक चला रहा था। जब कार रोडवेज बस स्टैंड के समीप पहुंची तभी कुछ युवक कार के आगे आ गये और चालक ने कार को रोक लिया। इसी दौरान युवकों ने कार सवार युवक मोंटू महाजन को खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गये। मारपीट के दौरान भीड़ एकत्रित हो गई।
बीच सड़क पर हंगामा होते ही राहगीर जहां की तहां रुक गये। इसी दौरान किसी ने थाना पुलिस को फोन कर हंगामे की जानकारी दी। पुलिस को देख युवक के साथ मारपीट कर रहे युवक भाग गये। सड़क पर मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना आपसी लेन-देन को लेकर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट क्यों हुई, इस मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।