गुरदासपुर। भूत उतारने के चक्कर में एक पादरी ने अपने अन्य साथियों के साथ पीट पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में गुरादापुर जिले के थाना धारीवाल की पुलिस ने आरोपी पादरी और और उसके दो अन्य साथियों को काबू कर केस दर्ज कर लिया है। यह मामला थाना क्षेत्र के गांव सिंघपुरा का बताया जा रहा है। हत्या का यह मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों को 26 अगस्तर को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
इस संबंध में एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि गांव सिंधपुरा की रहने वाल महिला राखल ने संबंधित थाने की पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका 30 साल का बेटा सैमूअल मसीह बीमार रहता था। उसने इस संबंध में पादरी जैकब मसीह और बलजीत सिंह को बताया तो उन्होंने कहा कि दुआ करने सैमूअल ठीक हो जाएगा। इसके बाद उसने पादरी जैकब और बलजीत सिंह को 21 अगस्त को अपने घर दुआ करने के लिए बुलाया।
भूत का साया बताकर दो घंटे तक पीटता रहा पादरी
महिला ने आरोप लगाया कि पादरी जैकब मसीह और बलजीत सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया और कहा कि उसके बेटे के अंदर भूत का साया है। इसके बाद पादरी और अन्य लोगों ने उसके पीटे को काफी देर तक पीटा। इसके बाद जब उसका बेट सैमूअल बेसुध गया तो पादरी और उसके साथियों ने सैमूअल को चारपाई पर लिटा कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि सैमूल के शरीर में कोई हरकत न देख कर जब परिजन उसके पास पहुंचे तो देखा की सैमूअल की मौत हो चुकी थी।
कब्र खोद कर निकलवाया शव, आरोपी पादरी काबू
महिला ने बताया कि 22 अगस्त को परिजनों ने सैमूअल को गांव के ही कब्रिस्तान में शव को दफना दिया। उसने बताया कि मौत संदिग्ध लगने पर उसने 23 अगस्त को थाना धारीवाल में पादरी जैकब और उसके साथियों के साथ केस दर्ज करवाया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव के कब्रिस्तान में पहुंच कर सैमूल का शव निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पादरी जैकब मसीह और उसके दो अन्य साथियोंको 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके कुछ साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि लोगों को अधविश्वास से बचना चाहिए और बीमार व्यक्ति का उपचार करवाना चाहिए।