रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुरे गाजीपुर जनपद में पुलिस बल के साथ अर्धसैनिकबल फ्लैगमार्च कर रही है। ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।यही नहीं फ्लैगमार्च के दौरान जहां पुलिस जनता से शतप्रतिशत वोट करने की अपील कर रही है,वहीं चुनाव में व्यवधान डालने वालों को सख्त हिदायत भी दे रही है।
रविवार को भी पुलिस व अर्धसैनिकबल का फ्लैगमार्च जारी रहा।रविवार को बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह व आईटीबीपी (ITBP) स्पेक्टर के नेतृत्व में थाने क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला गया।जो बरेसर,अलावलपुर, जहुराबाद, ढोटारी, सिउरी अमहट,बाराचवर,मांटा होते हुए थाने पहुंचा ।इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग बीना किसी डर के वोट करे ।
किसी के बहकावे में ना आये।अगर आप लोगों को कोई भी पैसे का लालच दे व डराये धमकाये तो इसकी सुचना तत्काल ही थाने पर दे।ऐसे लोगों पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा की कोई भी चाहे वो कितना भी रसूखदार हो चुनाव मे व्यवधान डालेगा।उसके उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा आदर्श आचार संहिता का पालन करे।
आचार संहिता का मजाक उड़ाया तो उसके उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।फ्लैगमार्च में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक नन्हे राम,बाराचवर चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा,कांस्टेबल दिवाकर सिंह,अभय दुबे, प्रेमनारायण, अतुल यादव,कांस्टेबल चालक सुधीर शुक्ला, दुर्गेश खरवार व सभी पुलिसकर्मी के आईटीबीपी (ITBP) के जवान मौजूद रहे।