the jharokha news

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरेसर पुलिस ने ITBP  के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैगमार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरेसर पुलिस ने ITBP  के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैगमार्च, In view of the assembly elections, Baresar Police along with ITBP took out flag march in the area

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवरआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुरे गाजीपुर जनपद में पुलिस बल के साथ अर्धसैनिकबल फ्लैगमार्च कर रही है। ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।यही नहीं फ्लैगमार्च के दौरान जहां पुलिस जनता से शतप्रतिशत वोट करने की अपील कर रही है,वहीं चुनाव में व्यवधान डालने वालों को सख्त हिदायत भी दे रही है।

रविवार को भी पुलिस व अर्धसैनिकबल का फ्लैगमार्च जारी रहा।रविवार को बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह व आईटीबीपी (ITBP) स्पेक्टर के नेतृत्व में थाने क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला गया।जो बरेसर,अलावलपुर, जहुराबाद, ढोटारी, सिउरी अमहट,बाराचवर,मांटा होते हुए थाने पहुंचा ।इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग बीना किसी डर के वोट करे ।

  जौनपुर में चला बुलडोजर, चौड़ा हुआ सड़को सीना

किसी के बहकावे में ना आये।अगर आप लोगों को कोई भी पैसे का लालच दे व डराये धमकाये तो इसकी सुचना तत्काल ही थाने पर दे।ऐसे लोगों पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा की कोई भी चाहे वो कितना भी रसूखदार हो चुनाव मे व्यवधान डालेगा।उसके उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा आदर्श आचार संहिता का पालन करे।

  पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा ने लगाया लंगर

आचार संहिता का मजाक उड़ाया तो उसके उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।फ्लैगमार्च में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक नन्हे राम,बाराचवर चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा,कांस्टेबल दिवाकर सिंह,अभय दुबे, प्रेमनारायण, अतुल यादव,कांस्टेबल चालक सुधीर शुक्ला, दुर्गेश खरवार व सभी पुलिसकर्मी के आईटीबीपी (ITBP) के जवान मौजूद रहे।








Read Previous

Ghazipur news : पत्रकार के दादा का निधन परिवार में छाया शोक की लहर

Read Next

UP Election 2022, अब्दुल्ला को टक्कर देंगे हैदर, दिलचस्प होगी रामपुर की लड़ाई