रजनीश मिश्र ।गाजीपुर जनपद की जमनिया पुलिस बड़ी कार्यवाई करते हुए कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्राप्त सुचना के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के नरियांव से मनिषा पत्नी पप्पु को अबैध शराब के साथ पकड़ा पुलिस ने बताया की गिरफ्तार महिला निवासी सलगी चापी थाना कुडू जनपद लोहरदगा झारखंड की रहने वाली है।पुलिस ने बताया की उसके पास से 55 लीटर कच्ची शराब ,5 किलोग्राम गुड़,500 किलोग्राम नौसादर,2 किलोग्राम यूरिया,500 फिटकरी व शराब बनाने के उपकरण के साथ 1000 हजार लीटर लहन बरामद हुआ। वहीं लहन को मौके पर नष्ट कराया गया,पूछताछ में आरोपी ने बताया की मै जिवन यापन चलाने के लिए अबैध शराब बनाती हुं।आरोपी उपरोक्त के उपर गिरफ्तारी के उपरांत थाना हाजा पर पहले से मु0अ0सं0 256/20 धारा 60(2)EX ACT व 272 भा0द0 वि पंजिकृत है।