
Jaunpur News, जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक किशोर उम्र के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर मड़इया नौपेड़वा गांव के पास हुआ। हादसे में मरने वाले किशोर की पहचान 9 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है। घायलों में अधिकतर किशोर ही हैं।
मामले के अनुसार गांव खुशारपुर निवासी अमरू निषाद के घर से बरात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजाराम पुर गई थी। देर रात बराती जीप पर सवार होकर घर लौट रहे थे। वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर मड़ैया नौपेड़वा के पास जीप चालक गलत लेन में चला गया। तभी वाराणसी की तरफ जा रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई। आमने साने की हुई टक्कर में जीप के परखचे उड़ गए।