the jharokha news

Kanpur News : कालेज की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा, मौत

Azmgarha: The dead said, sir, I am alive! Brother declared dead to grab land

प्रतिकात्मक फोटो। साभार : इंटरनेट

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां के सिविल लाइंस स्थित डीजी कालेज की चौथी मंजिल से 20 वर्षीय एक छात्रा ने कूद कर आत्महत्या कर ली। यह मामला सोमवार का है। छात्रा की पहचान अदीबा के रूप में हुई है और वह बीए की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से जख्मी छात्रा करीब छह घंटे तक हैलट के आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर कार देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलांकि छात्रा बेहोश रही, इस लिए कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इसे खुदकुशी मान कर जांच में जुटी है।

  गढ़मुक्तेश्वर के तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान के दौरान 8 बच्चे लापता

बताया जा रहा है कि छात्रा मेस्टन रोड मछली टोला निवासी मो: इशाक की बेटी अदीबा के रूप में हुई है और वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मामले की जांच कर रहे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि अदीबा सोमवार को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक इंतहान दिया। इसके करीब आधे घंटे कालेज की छत से छलांग लगा दी।








Read Previous

Punjab News: मोहाली में इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर राकेट से हमला, CM Mann ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

Read Next

Ghazipur News: जंगीपुर में छात्रा ने बेसो नदी में लगाई छलांग