
प्रतिकात्मक फोटो
Kanpur News कानपुर : उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहे जाने वाले महानगर कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार करीब डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक विमलेश सोनकार आयकर विभाग में तैनात थे। जब आयकर विभाग की टीम पुलिस के साथ सोनकर के घर पहुंची तो उनके परिवार के लोगों ने कहा कि सोनकर मरे नहीं हैं, बल्कि वह कोमा में हैं। जबकि डाक्टरों का कहना है कि विमलेश की मौत हो चुकी है लेकिन, यह मौत कब हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। रोशन नगर के कृष्णापुरम् का है।
इधर, आयुध फैक्ट्री से रिटायर्ड राम अवतार ने बताया कि उनका बेटे विमलेश के जिंदा होने की बात डाक्टर ने कही थी, तभी से हम उसे घर में रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विमलेश की तबियत कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़ी थी । बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से विमलेश के शव को कब्जे में लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि विमलेश की मौत कब हुई।