रजनीश कुमार मिश्र।रविवार की रात करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शराब पिने के बाद कुछ लोगों ने एक अधेड़ के उपर चाकू से वार कर हत्या कर दिया.।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के ढोढ़ाडीह गांव में एक महिला की मौत हो गई थी।गांव के लोग दाहसंस्कार में गये हुएं थे।वापस लौटते समय रात को ढ़ोढ़ाडीह स्टेशन के बगल में शराब के ठेके पर बैठ कुछ युवक शराब पिने लगे पहले से ही वहां पर राजकुमार राजभर (55) पुत्र जयकरन राजभर शराब पी रहा था।
तभी किसी बात को लेकर वहां शराब पी रहे युवकों व राजकुमार के बीच कहासुनी होने लगी कहासुनी मारपीट में बदल गई।तभी युवकों के बीच से ही किसी ने राजकुमार के सीने में चाकू से वार कर दिया।चाकू से हमला होते ही राजकुमार वहीं गिर तड़पने लगा।राजकुमार को तड़पता देख युवक मौके से फरार हो गये।राजकुमार को आसपास के लोग जब तक राजकुमार को अस्पताल ले जाते तब तक राजकुमार की मौत हो गई।
राजकुमार की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ पत्नी प्रेमा देवी भी मौके पर पहुंच पती के शव पर दहाड़े मार रोने लगी।इस घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव भी मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जानकारी ली।साथ ही परिजनों से भी बात किया,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।