
अदिलाबाद तिराहे से कोतवाली पुलिस ने. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य को दबोचा
रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने अदिलाबाद तिराहे से एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में प्रभारी निरिक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया की बीते दिनों शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा था ।.प्रभारी निरीक्षक ने बताया को ये गिरोह पहले मोटरसाइकिलों को चुराता था । उसके उपरांत मोटरसाइकिलों के पार्ट को अलग अलग कर बेच दिया करता था ।
पुलिस ने बताया की पकड़े गये चार सदस्यों में से मौका देख एक अभियुक्त फरार हो गया । उन्होंने बताया की फरार अभियुक्त का काफी दिनों से तलाश थी । मुखबिर की सूचना पर उसे आज पकड़ लिया गया । पकड़े गये आरोपी के उपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।