पटना : पूर्व रेलमंत्री और RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ED (ईडी) के भन्ना गए। सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंची। ED की टीम ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में करीब 10 घंटे से अधिक समय तक 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए। इसके बाद रात करीब 9:15 बजे लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय से बाहर निकले। इस दौरान उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती थी साथ थी।
दिल्ली से पहुंची 12 से अधिक ईडी के अधिकारयों ने लालू प्रसाद यादव से करीब 50 से अधिक सवालों के जवाब मांगे। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक सवाओं और एक ही सवालों को घुमाफिरा कर पूछे जाने से लालू प्रसाद यादव बीच बीच में झल्ला जाते थे। हलाकि इस बीच लालू प्रसाद यादव को चाय, नाश्ता दोपहर का भोजन और समय पर दवाएं भी दी जाती रहीं।