the jharokha news

एसएचओ सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा

एसएचओ सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा

जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट ,लखनऊ : कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन पर कोविड-19 महामारी का पालन कराये जाने व अपराधियों पर सर्तक दृष्टि रखने एसीपी आईपी सिंह के निर्देशन में थाना ठाकुरगंज एसएचओ सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा। 17/8/2021 को मुखबिर खास की सूचना पर हरदोई रोड नाले की पुलिया के पास से एक शातिर अपराधी भोले नाथ उर्फ छोटू पुत्र अवधेश श्रीवत्सव निवासी बर्फखाना राधाग्राम थाना ठाकुरगंज लखनऊ 19 वर्ष को गिरफ्तार किया |

जमातलाशी में अभियुक्त के पास से 09 ग्राम स्मैक बरामद हुई अपराधी पर एनडीपीएस अधिनियम धारा 491/2021 धारा 8/18/21 पंजीकृत कर जेल भेजा गया। थाना ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे की पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक शशिप्रकाश सिंह,कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव ने स्मैक का कारोबार करने वाले को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई







Read Previous

अफगानिस्तान के काबुल में फंसा कासिमाबाद का युवक, युवक के.परिजनों से मिले एसडीएम

Read Next

लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर (DK thakur) ने उठया सख्त कदम, नशे के कारोबारियों व क्रिम्नलो को अब बख्शा नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *