
2024 में एक ही नाव पर सवार होने की है तैयारी,
अब चूके तो शायद फिर नहीं आएगी अपनी बारी।इसलिए…
धुर विरोधियों ने एक-दूसरे से हाथ है मिलाया,
एक के खिलाफ अनेक का फार्मूला अपनाया।लक्ष्य तय कर सबने सिर पर कफन लिया है बांध,
पर मैदान में जाने से पहले नहीं मिल रहा कप्तान।