
लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर (DK thakur) के निर्देशन पर हर थाने के प्रभारियों को सख्त इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं कि कोई भी अपराधी, नशे के कारोबारियों व क्रिम्नलो को बख्शा नहीं जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में अमीनाबाद थाना प्रभारी सूर्यबलि पांडे थाना अमीनाबाद लखनऊ के कुशल नेतृत्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जीतू तिवारी उर्फ विजय पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद तिवारी ग्राम बेहटा थाना खिरोह जनपद रायबरेली का रहने वाला है इस्थाई पता जोशी टोला बिराहना थाना नाका जनपद लखनऊ उम्र 33 वर्ष को गोइन रोड तिराहा बाबा लस्सी के सामने थाना अमीनाबाद में पकड़ा जीतू तिवारी के पास चोरी के 40000 व चोरी में प्रयुक्त चाबी के साथ पुलिस ने पकड़ कर जेल के हवा खिलाई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम जिसमे उपनिरीक्षक एसपी सिंह थाना अमीनाबाद, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा थाना अमीनाबाद, उप निरीक्षक करण प्रताप सिंह अमीनाबाद लखनऊ, उपनिरीक्षक अमन सिंह थाना अमीनाबाद लखनऊ, उप निरीक्षक जय कृष्ण द्विवेदी थाना अमीनाबाद लखनऊ, हेड कांस्टेबल उमेश राय अमीनाबाद लखनऊ, हेड कांस्टेबल गयासुद्दीन अमीनाबाद लखनऊ, कांस्टेबल प्रमोद कुमार थाना अमीनाबाद लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त में अहम भूमिका निभाई
जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट