the jharokha news

Ludhiana News : लुधियाना भी भीषण हादसा, कई स्कूली बच्चे जख्मी

धियाना भी भीषण हादसा, कई स्कूली बच्चे जख्मी

धियाना भी भीषण हादसा, कई स्कूली बच्चे जख्मी

Ludhiana । पंजाब लुधियान में सोमवार को दो पहर करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें लगभग 15 बच्चों के घालयल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा जिले के जगराओं में जीटी रोड पर हुआ है। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल के बताए जा रहे हैं।

  अंग्रेजों की तरह शासन कर रही है मोदी सरकार : विनोद तिवारी

बताया जा रहा है कि सेक्रेड हार्ट स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी उसके पंजाब रोडवेज की बस से जोरदार टक्कर हो गई। यह बस मोगा से लुधियाना की ओर आ रही थी। आमने सामने की इस भीषण टक्कर में स्कूल वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रत हो गया है। इसमें जहां स्कूल के बच्चे जख्मी हुए हैं वहीं बस में बैठी करीब दर्जनभर सवारिंयां भी जख्मी हुई है।








Read Previous

UP News : शादी के दूसरे दिन दुल्हे की मौत, दुल्हन हुई बेहोश

Read Next

R S Convent School: लोटस ग्रुप कक्षा 9वीं की छात्राए प्रथम रही