बांदाः मऊ के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की हालत सोमवार की देर रात बिगड़ गई, उन्हें आनन फानन में बांदा जेल प्रशासन ने आधी रात को दुर्गावती मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया। वहां उन्हें ICU में रखा गया है। मेडिकल प्रशासन ने मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे मुख्तार की हेल्थ बुलेटिन जारी किया । बताया गया कि मुख्तार के पेट में दर्द की शिकायत है। बताया गया कि मुख्तार को चार-पांच दिन से कब्ज की शिकायत थी, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि पहले मुख्तार को घबराहट और सीने में दर्द होने की शिकायत मिलने पर जेल प्रशासन ने उसे भर्ती करवाया था। लेकिन अब जो अस्पताल प्रशासन की तरफ से खबर आ रही है उसके अनुसार मुख्तार को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जेल प्रशासन ने डाक्टरों को बुलाया। जांच के बाद डाक्टरों ने मुखतार को मेडिकल कालेज दाखिल करवाने की सलाह दी, जिसके बाद कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मुख्तार को दुर्गावती मेडिकाल कालेज के ICU में दाखिल करवाया गया है।
उल्लखनीय है कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है। उसने अपनी जान का खतरा बाते हुए गुहार लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माफिया मुख़्तार अंसारी ने अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के मार्फत न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव के समक्ष अर्जी भी दिया था, जिसमें उसने कहा गया है कि जेल में मुख़्तार को जो खाना दिया गया था, उसमें कुछ विषाक्त पदार्थ था. जिसे खाने के बाद मुख्तार को घबराहट होने लगी और हाथ-पैर ठंडे पड़ गए।
बांदा जा रहा हूं वहां पहुंच कर की कुछ कह पाऊगा : अफजाल
इधर मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने फेसबुक पेज की लिखा-‘पिता की हालत बहुत गंभीर है, उनके लिए दुआ करें।
वहीं गाजीपुर के सांसद और सपा प्रत्याशी व मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्हें सुबह मैसेज मिला है। वह प्रयागराज से बांदा जा रहे हैं। वहां पहुंच कर ही कुछ कह पाएंगे।