
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र अंतर्गत कामूपुर में बीती रात फंखे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। सूचना के मुताबिक कामूपुर गांव निवासी मुन्ना शर्मा की पुत्री सपना शर्मा की शादी थाने क्षेत्र अंतर्गत ढुहिया गांव निवासी राजीव शर्मा के साथ हुई थी।
शादी के कुछ माह बाद सपना का पति राजीव बाहर चला गया तब से सपना अपनी मायके कामुपूर में ही रहने लगी।परिजनों ने बताया की रोज की भांति सपना रात्रि में खाना खाने के बाद अपने कमरे में शोने चली गई।सुबह जब सपना अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन परेशान होने के साथ सपना को बाहर निकलने के लिए आवाज लगाने लगे लेकिन फिर भी सपना के तरफ से कोई आवाज नहीं आया
शोरशराबा सुन आस पास के लोग भी वहां पहुंच गये।लोगों की मदद से जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो सबके होश उड़ गये।क्यो की सपना पंखे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर लिया था।सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पिता मुन्ना शर्मा के तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।