
(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि आरोपी अभी भी फरार है। थाना मवई क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व एक किशोरी अचानक लापता हो गयी।किशोरी के पिता ने मवई थाना में गांव के ही एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने धारा 363,364 के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि एक किशोरी रानेपुर नहर पुलिया के पास खड़ी किसी का इन्तिजार कर रही है।प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार,सिपाही सूर्य प्रताप सिंह,महिला सिपाही नीतू सिंह को मौके पर भेजा।पुलिस ने रानेपुर पुलिया पहुंच कर किशोरी को बरामद कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है तथा आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।