the jharokha news

नगर निगम की घोर लापरवाही आयी सामने

तीसरी लहर आने को तैयार नगर निगम मड़ियांव कोरोना व बीमारी को दे रहा है दावत

फैजुल्लागंज सेकेंड नंदा फार्म मोतीपुराम नाले के पास मोहल्ले का हुआ बुरा हाल।यहाँ के क्षेत्रीय जगलाल यादव निर्दलीय पारसद नही करहे मोहल्ले वालों की सुनवाई क्षेत्र के लोगो का बहुत बुरा हाल लोगो को घर से बाहर जाना हुआ बेहाल।

गंदगी में पैर रखकर जाना पड़ता है मोहल्ले वालों को क्षेत्र के लोगो का आरोप है की नगर निगम नही सुन रहा इन लोगो की गुहारक्षे त्रीय पारसद भी अनदेखा कर रहे है यहाँ अवाम जाये तो जाये कहा यहा लोग घर छोड़ने के लिये मजबूर हो रहे ये है

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ का हाल और सहरो क्या हाल होगा जब राजधानी में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

ना ही पारसद सुन रहा है न कोई बड़े अधिकारी सुन रहे है क्षेत्र के लोगो का अरोप है कि न विजली दिया न नालियों काम करवाया यहा पर जो भी काम हुआ है आपस में पैसा लगाकर विजली का काम करवाया और थोड़ा बहुत जो नाली बना हुआ वो भी हम लोग चंदा इकट्ठा करवा कर बनवाया है सरकार की तरफ से अभी तक कोई काम नही हुआ है

क्षेत्र के लोगो का कहना है कि अगर मेरी समश्याओ का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र की सभी महिला व बच्चों के साथ नगर निगम के सामने धरने पर बैठूंगा

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ







Read Previous

गोभी के मंचूरियन Gobhi Manchurian, जी ललचाए रहा न जाए

Read Next

Aloe Vera ki kheti : एलोवेरा की खेती बनाएगी मालामाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *