the jharokha news

खबर जरा हटके उत्तर प्रदेश देश दुनिया

मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, सबाना से बनी पूजा; कृष्णपाल संग लिए सातफेरे, मांग में भरा सिंदूर

Muslim girl adopted Hindu religion, worshiped with Sabana; Seven rounds with Krishnapal, filled with vermillion in demand

बरेली। अपने आठ साल पुराने प्यार को पाने के लिए एक मुस्लिम युवती ने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म को अपना लिया है। शबान से पूजा यादव बनी युवती अब पूरी तरह से सनातनी हो गई है। यह माला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र गांव अहमदाबाद का बताया जा रहा है। मजबह की सभी दीवारों को तोड़ मुस्लिम से सनातनी बनी शबाना ने बुधवार को हिंदू रीति रिवाज से अपने आठ साल पुराने प्रेमी कृष्णपाल से शादी कर ली। कृष्णपाल के नाम का मांग में सिंदूर भरने वाली शबाना अब पूजा यादव के नाम से जानी जाएगी। पूजा और कृष्णपाल की शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद गांव जिले के प्रमुख गांवों में से एक है। इस गांव में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं। इसी गांव के रहने वाले कृष्णपाल ने मढ़ीनाथ के आश्रम में अपने ही गांव की शबाना से सात फेरे लिए।

बताया जा रहा है शबाना और कृष्णपाल के परिजनों को जब इन दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला तो इन दोनों के घरवालों तमाम बंदिशें लगा दी। क्यों की शबाना और कृष्णपाल का महजब अलग-अलग है। दोनों परिजन शादी को तैयार नहीं थे। अंत में जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो शबाना और कृष्णपाल ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद शबाना और कृष्णपाल मढ़ीनाथ आश्रम पहुंचे। यहां पर शबाना ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपना और फिर कृष्णपाल संग सात फेरे लिए। अब दोनों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है।