
फोटो सोशल साइट से
सुभासपा और समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात के संकेत ओमप्रकाश राजभर के बयानों से मिलने लगा है। सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह हालफिलहार अखिलेश यादव के ही साथ हैं। जिस दिन अखिलेश कहेंगे उस दिन उनका साथ छोड़ वह बसपा सुप्रिमो मायावती से बात करेंगे। यानी ओम प्रकाशा राजभर ने अब साइिकल छोड हाथी की सवारी करने के संकेत दे दिए हैं।
ओमप्रकाश ने कहा कि अखिलेश, मायावती को खत्म करना चाहते हैं। और मायावती, अखिलेश को। आप को बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने अखिलेश को एसी से बाहर निकल कर प्रचार करने की नसीहत दी थी, इसके बाद से सुभासपा और सपा में दूरियां बढ़ने लगी थी। इसके बाद पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर खुद सपा की दी हुई कार के एसी में चलते हैं और दूसरों को नसीहत देते हैं।