the jharokha news

फर्नीचर के पैसे मांगने पर एसडीएम ने चलवा दिया कारोबारी के यहां बुलडोजर

फर्नीचर के पैसे मांगने पर एसडीएम ने चलवा दिया कारोबारी के यहां बुल्डोजर

फर्नीचर के पैसे मांगने पर एसडीएम ने चलवा दिया कारोबारी के यहां बुल्डोजर

Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपनी तरह का एक नया मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक एसडीएम में फर्नीचर के पैसे मांगने पर कारोबारी के क्या बुलडोजर चलवा दिया। यह घटना मुरादाबाद जनपद की बिलारी तहसील की बताई जा रही है।
आरोप है कि बिलारी में तैनात एसडीएम घनश्याम वर्मा की तानाशाही, मनमानी, और पद का नाज़ायज़ दुरूपयोग करते हुए फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद के घर पर इसलिये बुलडोजर चलवा दिया, क्योंकि कारोबारी ने लगभग पौने तीन लाख रुपये एसडीएम से फर्नीचर के मांग लिए थे, जो एसडीएम ने अपने घर के लिए और अपनी डिप्टी जेलर बेटी के लिए था।

  पुलिस चौकी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो सिपाही निलंबित

फर्नीचर कारोबारी ने एसडीएम और उनकी डिप्टी जेलर बेटी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अब इसकी शिकायत मुरादाबाद कमिश्नर सहित कई उच्च अधिकारियों से की तो हड़कम्प मच गया। फर्नीचर कारोबारी का कहना है कि अगर उन्हें मुरादाबाद प्रशासन से न्याय नही मिलता है तो वो कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर होंगे, वही डीएम मुरादाबाद ने माना है कि शिकायत की गई है उसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोप सही साबित हुए तो कार्रवाई की जाएगी।

  ओम प्रकाश राजभर जल्द मारेंगे पल्टी, साइकिल छोड़ अब कर सकते हैं हाथी की सवारी

 








Read Previous

Ghazipur news: गाजीपुर जंगीपुर पुलिस का आपरेशन लंगड़ा, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर मे लगी गोली

Read Next

वर्ल्ड स्नेक डे: सांपों से जुड़े भ्रम और गलत मिथकों को जानें !