the jharokha news

अभी-अभी पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, मचा हंगामा

अमृतसर : यहां दो पहर करीब एक बजे रेलवे स्‍टेशन के पास अफरातफरी का माहौल उस समय पैदा हो गया जब दो महिलाएं पानी टंकी पर चढ़ कर हंगामा काटने लगीं। इस दौरान नीचे तमाशबीनों की भीड़ लग गई। भीड़ की वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। मामले के अनुसार अमृतसर रेलवे स्‍टेशन परिक्षेत्र में बनी करीब सौ फुट ऊंची पाली की टंकी पर दो युवतियां चढ़ कर नीचे कूदने का प्रयास करने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को देने के साथ-साथ उन्‍हें नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। लेकिन ऊंचाई पर बैठी युवतियां किसी की बात सुनने को राजी नहीं थी।

वीडियो देखें…

पंजाब कमांडो फोर्स ने उतारा नीचे

सूचना पा कर पहुंची पंजाब पुलिस और जीआरपी के अलावा पंजाब कमांडो फोर्स के जवानों ने टंकी पर चढ़ी महिलाओं को बातों में उलझाए रखा इस दौरान । कमांडो के जवान टंकी पर चढ़ कर महिलाओं को नीचे उतारा।

  हिंदू तख्‍त का आरोप, अलगाववादी ताकतों को समर्थन दे रहे हैं अकाल तख्‍त के जत्‍थेदार, दर्ज हो देश द्रोह का केस

कारणों का नहीं चल सका पता

बताया जा रहा है कि दोनो महिलाएं किसी संभ्रांत परिवार से संबंध रखती है। पानी की टंकी पर क्‍यों चढ़ी इसका कारण पता नहीं चल सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी एकत्र करने में जुटी है। हलांकि पानी की टंकी से नीचे उतारने के बाद मौके पर पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ऐंबुलेंस इन दोनों युवतियों को अपने साथ मेडिकल जांच के लिए ले गई।

हो सकता था बड़ा हादसा

रेलवे रोड पर अपनी वर्कशॉप चलाने वाले रविंदर मिश्रा, जीतू, गुरजीत, प्रियांशू और विशाल ने कहा कि बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और पंजाब कमांडो को सूचित किया जिन्‍हों ने इन युवतियों को नीचे उतारा।

  झारखंड पुलिस ने जारी की हार्डकोर उग्रवादियों की सूची

आए दिन होती हैं ऐसी वारदात

पंजाब में पानी की टंकी पर चढ़ने की घटनाएं आए दिन होती रहती है। कभी कोई किसी यूनियन के प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोलत लेकर चढ़ जाता है तो कभी कोई बिजली के टावरों पर चढ़ कर उत्‍पात मचाने लगता है। पंजाब में पानी की टंकी पर चढ़ कर उत्‍पात मचाने का ट्रेंड बनता जा रहा है। सरकार और प्रशासन को इसे रोकना चाहिए।








Read Previous

बुर्का पहनी महिला ने गणपति का किया अपमान

Read Next

आओ चलो कुछ नया पढ़ते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.