the jharokha news

Pakistan News : मस्जिद में ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत, 90 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना

Pakistan News : मस्जिद में ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत, 90 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना

पाकिस्तान की मस्जिद में हुए ब्लास्ट के बाद घायलों को स्पताल ले जातेे राहत एवं बचाव कार्रों में लगे लोग। सौ: सोशल साइट से

Pakistan News : पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में ब्लास्ट की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस बंम ब्लास्ट में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने और 90 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इसे फिदायीन हमला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पेशावर की जिस मस्जिद में ब्लास्ट हुआ है वह मस्जिद पुलिस लाइन में बनी है। बताया जा रहा है कि वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय वहां नमाज पढ़ी जा रही थी। मरने वाले सभी 17 लोग पुलिसा कर्मी बताए जा रहे हैं। इस फिदाइन हमले में मस्जिद पूरी तरह खंडहर में तब्दिल हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Pakistan पाकिस्तान आर्मी ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस मस्जिद में धमाका हुआ है वहां से कुछ ही दूरी पर Pakistan आर्मी की एक यूनिट का दफ्तर भी है।

  सौतेली मां ने बेटे को दिया जहर, बोली- सांप ने डंस लिया

Pakistan पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। खबर के मुताबिक ब्लास्ट के बाद धूल और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। इसके बाद फायरिंग की आवाजें आने लगीं। रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय वहां मस्जिद में 500 से अधिक लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के बाद मस्जिद पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है ढह चुकी के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। राहत एंव बचाव कार्य जरी है। ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।








Read Previous

Ghazipur News UP: शापित ‘मंदिर’, आज भी आती है डरावनी आवाजें, बाहर प्रतिष्ठापित है शिवलिंग

Read Next

Ghazipur News : असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ मंदिर से बाहर फेंका