पंजाब नशे का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां नशे के लिए आए दिन रिश्तों का खून हो रहा है। पंजाब के युवाओं के रगों में नशे का जहर इतना भर गया है कि यहां की जवानी नालियों में औंधे मुंह गिरी हुई दिखाई देती है।
ताजा मामला प्रदेश के फरीदकोट जिले के हरगोबिंद नगर में सामने आया है। यहां नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके पीछे का कारण पत्नी द्वारा पति को नशे की खातिर पैसा न देना बताया जा रहा है। मृतका की पहचान संदीप कौर के रूप में हुई है। जबकि, आरोपति का नाम निर्मल सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद से निर्मल सिंह फरार है। फिलहाल पुलिस ने बठिंडा निवासी संदीप के भाई छिंदर सिंह के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।