Home उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया रुट मार्च , काटे बीस वाहनों के चालान

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया रुट मार्च , काटे बीस वाहनों के चालान

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गाजीपुर जनपद की पुलिस सक्रिय हो गई है । जनपद के हर थाना क्षेत्रों में पुलिस गस्त कर रही है तो आने जाने वाले चारपहिया व दो पहिया वाहनों की तलाशी भी की जा रही है । इसी के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के अगुवाई में जनपद के बाराचवर चौराहे पर पुलिस ने गस्त किया जिसमें बरेसर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह , करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह व बाराचवर चौकी प्रभारी अपने अपने पुलिसकर्मियों के साथ शामिल रहे । क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद मिडिया को बताया की लोकसभा चुनाव को देखते हुए गस्त किया जा रहा है ।

उन्होंने कहां की मै मिडिया के माध्यम से अपील कर रहा हूं की अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान में शामिल हो । उन्होंने हुडदंगियों को चेतावनी देते हुए कहां की अगर चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा डाली तो उनके उपर सख्त कार्रवाई की जायेगी । चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार हो । उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहां की अगर कोई व्यक्ति बराये व धमकाये तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ।

वहीं तेजतर्रार थानाध्यक्षों में शामिल बरेसर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की चारपहिया व दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई । जीसमे बीस वाहनों के चालान काटे गये । उन्होंने बताया की क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है । वहीं करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष ने बताया की चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles