the jharokha news

अकबरी गेट व्यापार मंडल का चुनाव की तैयारी जोरों पर

अकबरी गेट व्यापार मंडल का चुनाव 08/09/2021 दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होना है | कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रियाज अहमद खान अपने क्षेत्र में गली गली दुकान दुकान जाकर अपने पक्ष में डालने की अपील रियाज अहमद खान ने बताया कि अगर मेरा संगठन जीत जाता है

तो अपने दुकानदारों की हर एक समस्याओं का समाधान करेगे और दुकानदारों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे रियाज अहमद खान ने कहा दुकानदारों को विश्वास में लेकर काम करूंगा जो दुकानो के आगे पटरी दुकानदार दुकान लगाते हैं उनको हटाने का प्रयास करेंगे रियाज अहमद खान के कहा कि अपने दुकानदारों को जो बिजली समस्या है

उसको भी दूर कराने का प्रयास करेंगे महिला सुरक्षा का इंतजाम करेंगे और महिला पुलिस की लगाने का प्रयाश किया जायेगा क्योंकि रविवार की बाजार में भीड़ बढ़ जाती है जिससे जेब कतरी और महिलाओं की पर्स चोरी हो जाते है उसको भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा रविवार के दिन बाजार होने के कारण लगता है जाम पटरी दुकानदारों से कहेंगे कि वह अपनी दुकान किनारे लगाएं जिससे रोड पर जाम ना लगे ब्यापर मंडल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रियाज अहमद खान ने कहा कि दुकानदारों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे उनकी समश्या हमारी समश्या और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा प्रयाश दर प्रयाश करे रहेंगे

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ







Read Previous

आप नेता संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, अब क्या होगा संजय!

Read Next

छात्र संगठन एस एफ आई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम सदर को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *