अगले महीने यानी अक्टूबर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kishan Samman Nidhi) की 15वीं किस्त जारी होने वाली है। लेकिन इसमें कई लाभार्थी किसान PM Kishan Samman Nidhi का लाभ लेने से बंचित रह जाएंगे।
दरअसल PM Kishan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ लेने वाले किसानों को (E-KYC) ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगात। अगर आपने केवाईसी नहीं करवाया है कि इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए भारत सरकार द्वारा बार बार निर्देश जारी किए जा रहे हैं, फिर भी कई किसान जिनकी संख्या लाखों में हो सकती है वह सरकार के इस निर्देश को नजरअंजाद कर ई केवाईसी नहीं करवा रहे हैं।
इसके अलावा बहुत सारे किसान भाई ऐसे जिन्होंने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं करवाया है। ऐसे में बैंक खाता को आधार से लिंक न करवाने वाले किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से चूक जाएंगे। यानि उन्हें भी किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त नहीं मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें
30 सितंबर तक करवा लें ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और बैंक खाते से आधार का लिंक होना अनिर्वाय। ऐसे में अगर आपने अब अपना E-KYC नहीं करवाया है तो 30 सितंबर तक निश्चित रूप से अपना केवाईसी और आधार लिंक करवा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 किस्त प्राप्त करने नहीं तो आप इसका लाभ लेने से वंचित रह जएंगे।
प्रति वर्ष 6,000/- दिये जाते हैं सम्मान निधि के रूप में
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष 6,०००/- रुपये आर्थिक सहायता के रूप में किसानों के बैंक खाते सीधे दी जाती है। यह राशि 2,०००/-, 2,०००/- रुपये के तीन किस्तों में किसानों को उनके खाते में सरकार की ओर से भेजी जाती है।