the jharokha news

ग्राम पंचायत मैं बड़ा खेल पैसे के दम पर एक बार फिर बनी प्रधान मनसा शर्मा

ग्राम पंचायत मैं बड़ा खेल पैसे के दम पर एक बार फिर बनी प्रधान मनसा शर्मा

( Kasimabad )कासिमाबाद से राजू पांडेय की रिपोर्ट  : स्थानीय तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा हाजीपुर बरेसर के ग्राम प्रधान मनसा शर्मा पत्नी हरिंदर विश्वकर्मा ने एक बार फिर बेईमानी कराते हुए अपने प्रतिद्वंदी सावित्री गुप्ता पत्नी सतनारायण गुप्ता को हरा दिया हरेंद्र विश्वकर्मा ने रिटर्निंग आफिसर नरेंद्र विश्वकर्मा से सांठगांठ करके 7 वोट का गड़बड़ी करते हुए जीत हासिल किए इसकी शिकायत प्रतिद्वंदी सत्यनारायन गुप्ता ने रिटर्निंग आफिसर नरेंद्र विश्वकर्मा से किए तथा कासिमाबाद एसडीएम से लिखित शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई निराश होते हुए

  Uttr pradesh Vidhansabha Chunav 2022, सैदपुर विधानसभा क्षेत्र (Saidpur Vidhansabha )

उन्होंने मीडिया से बताया कि अब योगी सरकार में भी किसी को न्याय नहीं मिल सकता है हरेंद्र विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी के विश्वकर्मा समाज से जिला अध्यक्ष हैं इसी का दबाव बनाते हुए रिटर्निंग ऑफीसर नरेंद्र विश्वकर्मा से जातिवाद का फायदा उठाकर हाजीपुर बरेसर के ग्राम सभा में फिर दोबारा काबिज हुए हाजीपुर बरेसर के पोलिंग बूथ संख्या 9 एवं 11 में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का मतदान पेपर बराबर था

ग्राम पंचायत का बैलेट पेपर आठ पेपर अधिक था जिसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर को किया गया रिटर्निंग आफिसर ने धमकाते हुए तथा प्रशासन को बुलाकर बाहर खदेड़ा दिए इसका फायदा उठाकर हरेंद्र विश्वकर्मा ने रात 12:00 बजे जीत हासिल किए सूत्रों के द्वारा पता चला कि हरेंद्र विश्वकर्मा पहले से ही बहुत बड़ा शातिर अपराधी है इस तरह का कारनामा करने मैं उसको महारत हासिल है सतनारायण गुप्ता का कहना है कि मैं जिलाधिकारी महोदय से आग्रह करूंगा कि आप ही मुझे न्याय दिला सकते हैं








Read Previous

पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह कोविड कर्फ्यू का पालन कराने को हुए सख्त

Read Next

नगर-निगम की लापरवाही आई सामने, खुद नगर निगम कर्मचारी लगा रहे है कूड़े के ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published.