
फोटो स्रोत : वीडियो ग्रैव गुगल से
Punjab News : राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा इस समय पंजाब में है। जो कन्याकुमारी से चल कर धीरे धीरे जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रही है। इस बीच Punjab पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना से भारत जोड़ो यात्रा करीब सात दिन पहले गुजरी थी, उस जगह पर बम मिला है, जिससे क्षेत्र में दहशत का आलम है। यह बम खन्ना के सैन्य मैदान में मिला और यहीं पर सेना की भर्ती रैली होती है।
बता दें कि इसी जगह से राहुल गांधी यात्रा करीब सात दिन पहले गुजरी है। फिल हाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सेना के बम रोधी दस्ते को बुला लिया है। उल्लेखनी है कि खुफिया रिपोर्टों से मिला सूचना के आधार पर Punjab सरकार की सुरक्षा एजेंसियों में राहुल गांधी सुरक्षा बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि सेना के जिस मैदान में बम मिला है वहां से करीब 300 मीटर की दूरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी। ऐसे में इसको लेकर अब कई तरह के शक पैदा हो रहे हैं। बम यहां कब और क्यों रखा गया? इसकी जांच के लिए पंजाब पुलिस के वरिय अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।