Punjab News: News Network, Mohali : पंजाब Punjab के जिला मोहाली में स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर सोमवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला राकेट जैसी किसी वस्तु से किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि Mohali स्थित इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कार्यालय के शीशे टूट गए हैं।
इस संबंध में मोहाली के एसपी रविंदर पाल सिंह ने प्रेस को बताया कि बताया कि मामूली धमाका है। उन्होंने बताया कि यह हमला भवन के बाहर से हुआ है। जो राकेट जैसी किसी वस्तु से किया गया है। एसपी ने बताया कि इस हमले कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं1
हलांकि इससे पहले जारी की गई प्रेस रीलज में बताया गया था कि मोहाली Mohali के सेक्टर 77 में एसएएस नगर में स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में मामूली धमाके की सूचना मिली है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फारेंसिक टीम बुलाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम CM भगवंत मान ने भी डीजीपी से घटना की रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है पिछले कुछ दिनों में पंजाब में खालिस्तान समर्थक नारे लगा चुके हैं। इसके अलावा कल ही तरनतारन जिले से विस्फोटक बरामद हुआ था।