the jharokha news

R S Convent School: लोटस ग्रुप कक्षा 9वीं की छात्राए प्रथम रही

R S Convent School लोटस ग्रुप कक्षा 9वीं की छात्राए प्रथम रही

R S Convent School: बाराचवर–सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2)की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के परिसर मे मंगलवार के दिन कक्षा6से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैम्प का समापन छात्र-छात्राओ ने अपने अपने ग्रुप का टेन्ट लगाकर तथा लजीज ब्यनजनो को बनाकर अपनी कला का प्रर्दशन किया जिसका सभी लोगो ने लुफ्त उठाया। स्काउट एण्ड गाइड कैम्प के दौरान छात्र -छात्राओ को ट्रेनर मनीष शर्मा के द्बारा स्काउट गाइड का ज्ञान ,रस्सी मे गांठ बाधना,प्राथमिक उपचार,टेन्ट लगाने की कला आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

  साहब! एनकाउंटर मत करना, कत्ल मैंने ही किया था मुझे गिरफ्तार कर लो

सभी कक्षाओं को चार ग्रुप मे बाटा गया था।सभी ग्रुपो मे पहुचकर निर्णायक मण्डल द्बारा प्रथम,द्बितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालो का चयन किया गया।लोटस ग्रुप कक्षा 9वीं की छात्राए रागिनी सिंह(टीम लीडर)हर्षिता यादव,ज्योति अर्चिता सृष्टी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की,वही कक्षा 8वीं इंदिरा गांधी ग्रुप तथा कक्षा 7वीं मिस इडिया ग्रुप रागिनी कन्नौजिया, यशस्वी सिंह,अदिति,आयशा,आरजू,मोनिका सिंह,निधि कन्नौजिया कशिश सिंह,अंशिका सिंह टीम द्बितीय स्थान पर रही।रानी दुर्गावती ग्रुप वंशिका चौहान,सृष्टि कुमारी,सध्या राजभर,समृद्बि राव की टीम तिसरे स्थान पर रही। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह,प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल,कोआर्डिनेटर अरून शर्मा,जयप्रकाश,हृदयनारायण,गौतम प्रजापति,रितेश तिवारी,विश्वजीत सिंह,तबाब खां,आनन्द तिवारी,जेबा साहिन,सुमन सिंह कुशबाहा,सिम्पल राय,सपना सिंह,मोनिका राय,अम्बिका सिंह अनामिका सिंह आदि मौजूद रहे।








Read Previous

Ludhiana News : लुधियाना भी भीषण हादसा, कई स्कूली बच्चे जख्मी

Read Next

Ghazipur News: प्रेमिका के घर आई बारात प्रेमी ने जयमाल स्टेज पर दुल्हे के सामने भर दी मांग