
Radha Ashtmi 2021,
Radha Ashtmi 2021, आज राधाष्टमी है। राधाष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टी के 15 दिन बाता आती है। माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण की पत्नी राधारानी यानी माता लक्ष्मी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भादों के शुक्लपक्ष की अष्टमी अर्थात आठवीं तिथि को राधाअष्टमी के रूप में मनाया जाता है। यह शुभ दिन इस वर्ष 14 सितंबर को मंगलवार को पड़ रहा है।
यह भी बढ़े : कृष्ण के दिवाने हिंदू और मुस्लमान, janmashtami special
मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन व्रत रखने और माता राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने से धन-धान्य और जीवन स्वस्थ्य एवं समृद्ध रहता है1 शास्त्रों के अनुसार इस दिन राधारानी की पूजा करने भक्तों को भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। यही नहीं राधाष्टमी के दिन व्रत रहने और राधारानी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखी रहता है। भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम से सभी परिचित हैं। राधा के प्रेम के बंधन में बंधे भगवान श्रीकृष्ण ने कई लीलाएं कीं जो कि आज के युग में भी प्रासंगिक हैं। (Radha Ashtmi )