
वायरल वीडियो से ली गई फोटो।
गाजीपुर । बहन की शादी में कट्टा लेकर नाचना दो भाईयों के लिए मुसिबत बन गया। शादी के दौरान बनाई गई वीडियो जब वारल हुई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पता लगा कि यह वीडियो गाजीपुर Ghaziput जिले के थाना क्षेत्र सैदपुर के नारायणपुर ककहरी गांव की है।
कट्टा लेकर नाच रहे युवकों की पहचान कर जब पुलिए उन्हें सैदपुर थाने ले आई तो दोनो युवक घिघियाने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कट्टा बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले के अनुसार सैदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर ककरही गांव में 12 जून को बारात आई थी। इस दौरान लड़की के भाई लकी और सदानंद ने कट्टा ले कर नाचना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि नारायनपुर ककरही गांव निवासी कृष्ण देव के बेटी की शादी थी। जहां डीजे पर कृष्ण देव का पुत्र लकी कुमार और पिपनार गांव निवासी बहन का लड़का सदानंद कुमार हाथ में अवैध तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।