पिछले महीने सुर्खियों में आईं उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya ) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच अब सझौता होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि SDM Jyoti Maurya और उनके पति आलोक मौर्य विवाद की खबरें खाफी दिनों तक अखबारों और विभिन्न टीवी चैनलों की सुर्खिया बनी हुईं थी। बताया जा रहा है कि ज्योति मौर्य और आलोक में समझौते के बाद जांच कमेटी के सामने ज्योति के पति आलोक मौर्य कमेटी के कार्यालय में करीब 30 मिनट तक रहे।
खबर है कि आलोक मौर्य ने जांच कमेटी को प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि इस समझौते के पीछे कुछ ब्यूरोक्रेट्स ने भूमिका निभाई है। कयास लगाया जा रहा है कि अब एसडीएम ज्योति मौर्य भी पुलिस में की गई दहेज उत्पीड़न की शिकायत वापस ले सकती हैं।