the jharokha news

( S.F.I ) एस.एफ.आई ने लखनऊ में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की

एस.एफ.आई ने लखनऊ में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की

सुल्तानपुर : (S.F.I) एस.एफ.आई सुल्तानपुर के साथियों की जिला कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें संगठन ने लखनऊ में हुए छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज का विरोध दर्ज कराते हुए सरकार के इस तानाशाही पूर्वक किए गए कृत्य की घोर निंदा किया और साथ में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी पुण्यतिथि दिवस पर उनको याद किया गया । संगठन के जिला उपाध्यक्ष पार्थ सारथी द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरा तानाशाही कर रही है |

अगर कोई छात्र शिक्षा और रोजगार की बात करता है तो सरकार द्वारा उन पर लाठियां चलवाई जा रही है अभी लखनऊ के अंदर छात्र कैंडल मार्च निकाल रहे थे तो पुलिस ने उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठिया चलाई जो की सरकार की अमानवीय चेहरे को उजागर करता है एस एफ आई सरकार के इस कृत्य की घोर निन्दा करती है साथ ही संगठन के जिला कमेटी सदस्य अमीर हमजा ने कहा की आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का पुण्यतिथि दिवस है बाबा साहब का सपना था की देश के हर एक व्यक्ति को शिक्षा मिलने का पूरा हक हो लेकिन ये सरकार बाबा साहेब के सपनो को और उनके विचारों को ख़त्म करने का रवैया अपनाए हुए है ।

  करणी सेना के नेता ने सपा प्रदेश सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा अखाड़ा बना मऊ डीएम कार्यालय परिसर

साथी अनिल यादव ने कहा कि 11 सालों से लंबित 2011 TET पास अभियार्थियो को शिक्षक भर्ती निकाल कर उनको भर्ती किया जाए और शिक्षा मित्रों की मानदेय बढ़ाया जाए घायल अभियार्थियो को उचित मुवाबजा दिया जाए। कार्यक्रम में राजीव तिवारी, अतुल, लक्ष्मी नारायण, रोतन , सलिल, अनिल, मौजूद रहे।








Read Previous

अशोक स्तंभ, वाह क्या चीज है…

Read Next

नाका पुलिस जिस्म बाजार हुई सख्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published.