
स्रोत : साेेशल मीडिया
नई दिल्ली । पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन पाकिस्तानी कट्टरपंथी वहां रह रहे हिंदू और सिख समुदाय के लोगों सहित अल्पसंख्यको को निशाना बनाते रहते है। वीरवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख डॉक्टर की उसके क्लीनिक में गोली मार कर हत्या कर दी गई।
बतया जा रहा है कि जिस समय डॉक्टर की हत्या की गई उस समय वह पाकिस्तान के पेशावर शहर में अपने क्लीनिक में मरीजों का उपचार कर रहा था, तभी हमलावर उसकी क्लीनिक में घुस आए और उसे गोलियां कर उसकी हत्या कर दी। मृतक डॉक्टर की पहचान सतनाम सिंह के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतनाम सिंह नाम के इस डॉक्टर को हमलावरों ने चार गोलियां मारी। डॉक्टर सतनाम की मौत के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यों पर यह पहला हमला नहीं है। इसके पहले भी हमले होते रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर मामले को निपटा देती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, मारे गए सिख डॉक्टर सतनाम सिंह का घर और क्लीनिक पेशावार के चारसड्डा रोड पर था। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा थी। ये लोग सतनाम के क्लीनिक में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गंभीर हालत में सिंह को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।