the jharokha news

बाला सुंदरी मंदिर के चांदी के छत्र और सोने के मुकुट चोरी

बाला सुंदरी मंदिर के चांदी के छत्र और सोने के मुकुट चोरी

शामली जिले के कैराना स्थित प्राचीन माला सुंदरी का मंदिर, जिसमें चोरी हुई है।

कैराना Kairana (Shamli) । कैराना नगर के प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर के तीन ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा मंदिर के अंदर रखें चांदी के 45 छत्र, चांदी के 3 बड़े छात्र व एक तोला सोने का एक छत्र तथा चांदी का एक मुकुट चोरी किया गया। पुलिस ने मंदिर के पंडित की ओर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

यह है मामला

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली Shamlee  के Kairana कैराना का है जहां पर देर रात्रि अज्ञात चोरों ने कैराना नगर के प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोरों द्वारा बाला सुंदरी मंदिर के बड़े भवन के गेट के तीन ताले तोड़े गए तथा लकड़ी के पल्लो को चौखट से अलग कर दिया। जिसके बाद बाला सुंदरी मंदिर के अंदर देवी माता की मूर्ति के पास रखें चांदी के 45 छत्र, एक चांदी का मुकुट, चांदी के तीन बड़े छत्र व 1 तोले सोने का छत्र चोरी कर लिया। चांदी के सभी छत्रों का वजन करीब साढ़े 3 किलो बताया गया हैं। मंदिर की बराबर में ही परिसर में अपने परिवार के साथ रह रहें पंडित अशोक कुमार सुबह लगभग 5 बजे मंदिर खोलने गए तो मंदिर के ताले टूटे मिले तथा दरवाजे भी मंदिर के अंदर पड़े मिले।

  योगी आदित्यनाथ की तरह फरियादियों की फरियाद सुनते हैं राजकुमार सिंह झाबर

मौके पर पहुंची पुलिस ले रही है डाग स्वायड की मदद

बाला सुंदरी मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना पंडित द्वारा मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं को दी। जिसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज पवन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास की जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि मंदिर से छत्र चोरी किए गए हैं। अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  अभी-अभी, भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सल्फास निगल कर की आत्म हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जल्द ही पकड़े जाएंगे चोर

बाला सुंदरी मंदिर में चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पालिका अध्यक्ष हाजी अनवर हसन मंदिर परिसर व आसपास की ली जानकारी, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जल्द ही घटना के खुलासे कर दिया भरोसा !








Read Previous

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों को कहा ‘कुत्ता’,  विवादास्पद बयान की वीडियो वायरल

Read Next

हाल-ए-इश्क, दबंगों ने युवक का सिर मुंडवाया, जूते चप्पल की पहनाई माला