the jharokha news

UP News : सपा ने गुंडे, लफंगों को दिया आशीर्वाद : डीप्टी सीएम

SP has given blessings to goons, ruffians: Deputy CM

बलिया : यहां रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए डप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम ही नहीं किया है कि वह जनता के पास जा कर बताए। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने सिवाय गंडे और लफंगों को अपना आशीर्वाद और संरक्षण देने के अलावा कोई काम नहीं किया है। सपा के पास न तो कोई एजेंडा है और ना ही कोई उपलब्धि।

  Ghazipur News: मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके नेता अच्छी तरह जानते हैं कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि साल 2014, 2017, 2019 और 2022 में अब उनके पास कुछ बचा नहीं है। सारे गठबन्धनों का प्रयोग करके वे देख चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा गुंडे, मवालियों और अपराधियों पर जीरो टारलेंस की नीति अपनाती है और उसे हमेशा कायम रखेगी। उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर फर्क आएगा। डीप्टी सीएम ने कहा कि निकाय चुनावों में भी भाजपा का कमले खिलेगा।








Read Previous

घर पर गिरा फाइटर जेट, तीन महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

Read Next

Amritsar Blast : गोल्डन टेंपल golden temple के पास दो दिन में दूसरी बार फटा बम, छह जख्मी